लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव से मुलाकात की। तेलंगाना पहुंचे अखिलेश यादव का बेगमपेट एयरपोर्ट पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) के बेटे और मंत्री केटीआर समेत टी. श्रीनिवास यादव ने स्वागत किया।
इस मुलाकात में उन्होंने क्षेत्रीय दल के जरिये भाजपा सरकार को रोके जाने की बात कही। अखिलेश यादव ने कहा है कि सिर्फ क्षेत्रीय पार्टियों के सामूहिक प्रयास से ही बीजेपी को रोका जा सकता है। राव और अखिलेश यादव की इस मुलाकात से 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में तीसरे मोर्चे की संभावना और मजबूत हो गयी है। इसी क्रम में अखिलेश यादव ने केसीआर के साथ मिलकर एक प्रेस कांफ्रेंस की है।
उन्होंने कहा, “मैंने बार-बार कहा है कि सिर्फ क्षेत्रीय दल और क्षेत्रीय नेता ही बीजेपी को रोक सकते हैं। साल 2014 से लेकर अबतक पीएम मोदी द्वारा लोगों से किए गए वादों की एक लंबी लिस्ट है जिसे बीजेपी ने पूरा नहीं किया है। इस दौरान अखिलेश ने यूपी में हालिया उप-चुनावों में बीजेपी की हार के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा की यहाँ बीजेपी की हार से ये संकेत मिल रहे हैं कि लोग वैकल्पिक सरकार की तरफ देख रहे हैं।