मैनपुरी (यूपी) : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि किसान और कृषि कानून की बात करने वाले अखिलेश यादव धनिया और गाजर के पत्तों में अंतर नहीं बता पाएंगे.
मौर्य ने कहा कि आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए कृषि कानून को मुद्दा बनाने का प्रयास किया जा रहा है, सपा भी कृषि कानून की आड़ में अपनी राजनीतिक रोटियां सेकना चाहती है.
ये भी पढ़ें : दुनिया भर में ‘दृश्यम’ के बढ़ते फैनडम से जुड़े 5 कारण !
मौर्य ने कहा कि सपा पहले व्यक्ति, फिर पार्टी और इसके बाद देश व प्रदेश की बात करती है, मौर्य ने कहा कि बीजेपी पहले देश और प्रदेश.
इसके बाद पार्टी और फिर व्यक्ति की बात करती है, केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का है, अब भारत की ओर से सिर्फ पीओके पर ही बात होगी.
मौर्य ने दावा किया कि इस बार बंगाल के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 200 के पार सीटें लाएगी, वहां की जनता बदलाव चाहती है, बंगाल की जनता प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के साथ है.
उन्होंने दिल्ली में बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या के मामले में कहा कि हत्यारों को कानून सजा देगा, साथ ही भगवान राम भी हत्यारों को नहीं बख्शेंगे.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के खिलाफ नहीं है, हमारी सरकार किसानों के पक्ष में है, खुद को किसान बताकर कुछ लोग सरकार के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं.
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
मौर्य ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल से जुड़े डॉ, श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर को लेकर कहा था कि एक देश में दो संविधान.
दो निशान और दो प्रधान नहीं चलेंगे, वह अनुच्छेद 370 के पक्षधर नहीं थे, बीजेपी सरकार ने कश्मीर में अनुच्छेद 370 को धराशाई कर दिया है, इसे पश्चिम बंगाल की जनता भी जानती है.