प्रयागराज में उमेश पाल हत्या काण्ड को लेकर उत्तर प्रदेश में जमकर राजनीति हो रही है। इस हत्या काण्ड में शामिल एक व्यक्ति का एनकाउंटर हो चुका है जबकि मुख्य साजिशकर्ता सदाकत खान को STF ने गिरफ्तार कर लिया है। इसी बीच सदाकत खान की तस्वीर सपा अध्यक्ष के साथ वायरल हो रही है, जिसके बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है।
बीजेपी का आरोप है कि सपा नेताओं के साथ सदाकत के संबंध है और सपा माफियाओं को संरक्षण देती है। इन आरोपों पर समाजवादी पार्टी भी पीछे नहीं हटी और उसने भारतीय जनता पार्टी पर पलटवार करते हुए निशाना साधा है।
फोटो वायरल होने के बाद अखिलेश यादव ने कहा है कि तस्वीर किसी के साथ भी हो सकती है। कल खाना खाते समय हमारी तस्वीर मुख्यमंत्री जी के साथ थी। आज सोशल मीडिया का ज़माना है। कोई भी आता है और फोटो खिंचाता है। उस फोटो में लाने वाला भी साथ में है।
इससे पहले भाजपा नेता राकेश त्रिपाठी ने अपने ट्विटर हैंडल से सपा प्रमुख अखिलेश यादव की सदाकत खान फोटो शेयर की थी। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए लिखा, उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी सदाकत खान की तस्वीरें समाजवादी पार्टी कार्यालय में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के साथ! अतीक अहमद का करीबी है सदाकत! हर अपराधिक घटना/अपराधी के साथ समाजवादी पार्टी का करीबी कनेक्शन क्यों होता है? बुलडोजर चलने,एनकाउंटर होने पर सपा को दर्द क्यों होता है?
बता दें कि बहुजन समाज पार्टी के विधायक की हत्या के मामले में गवाह उमेश पाल की 24 फरवरी को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कई भाजपा नेताओं ने मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल से एक पुरानी तस्वीर साझा की, जिसमें हत्या के आरोपी सदाकत खान को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ दिखाया गया है।