उत्तर प्रदेश की मैनपुरी सीट पर उपचुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल यादव को मनाने की कवायद में जुट गए हैं। इसी क्रम में उन्होंने गुरुवार को सैफई में प्रसपा चीफ शिवपाल यादव से मुलाकात की। मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी सीट पर उपचुनाव हो रहा है। सपा ने डिंपल यादव को इस सीट से उतारा है जबकि बीजेपी ने रघुराज शाक्य को टिकट दिया है।
बता दें कि अखिलेश ने शिवपाल और चचेरे भाई आदित्य के साथ की फोटो पर लिखा, नेताजी और घर के बड़ों के साथ-साथ मैनपुरी की जनता का भी आशीर्वाद साथ है। यही तस्वीर कुछ घंटों बाद शिवपाल यादव के अकांउट से शेयर हुई। इसके साथ लिखा था, जिस बाग को सींचा हो खुद नेता जी ने, उस बाग को अब हम सीचेंगे अपने खून पसीने से।
शिवपाल और अखिलेश के मुलाकात पर धर्मेंद्र यादव ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले भी बहुत आए बहुत गए। यह चुनाव नेताजी को श्रद्धांजलि का चुनाव है। शिवपाल से अखिलेश की मुलाकात पर धर्मेंद्र ने कहा कि वो घर में रोज मिलते हैं। रघुराज शाक्य पर धर्मेंद्र ने कहा कि कृतज्ञता होती, तो इस चुनाव में सामने नहीं होते।
बता दें कि पिछले महीने समाजवादी पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट खाली हुई थी। मैनपुरी सीट पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और मतों की गणना 8 दिसंबर को होगी।