विधानसभा भंग होने के बाद अकबरुद्दी ओवैसी ने जताई तेलंगाना का सीएम बनने की इच्छा, औवैसी ने पहले ठुकरा दिया था डिप्टी सीएम बनने का ऑफर, तेलंगाना मुख्यमंत्री ख़ुद उनके घर उन्हें डिप्टी सीएम बनाने के लिए न्यौता देने गए लेकिन उन्होंने नही लिया।
हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कल जुमेरात यानी छह सितंबर को मंत्रिमंडल की पंचायत कर विधानसभा को भंग कर दिया है,
इस प्रस्ताव को राज्यपाल ईएसएल नरसिंहन ने भी क़ुबूल कर लिया है और विधानसभा को भंग कर दिया,साथ ही नई सरकार के चुने जाने तक के चंदशेखर राव को बतौर मुख्यमंत्री के रूप में कार्यवाहक बनने की हिदायत भी दी है,यानी जब तक चुनाव नही होंगे तब तक सीएम केसीआर ही रहेंगे,यह जानकारी ख़ुद सीएमओतेलंगाना नेेेे दी है
Hon'ble Chief Minister Sri K. Chandrashekar Rao met Hon'ble Governor Sri ESL. Narasimhan at Raj Bhavan to present a copy of the resolution of the Council of Ministers recommending the dissolution of the Assembly. pic.twitter.com/JUhXmFPG6u
— Telangana CMO (@TelanganaCMO) September 6, 2018
विधानसभा भंग करने के साथ ही चंद्रशेखर राव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि “हम चुनाव अकेले लड़ेंगे, लेकिन बेशक हम एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के मित्र हैं।”

इस बयान के बाद अब एआईएमआईएम विधायक दल के नेता व सांसद असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने भी बड़ा बयान दिया है जिसमे उन्होने तेलंगाना का मुख्यमंत्री बनने की ख़्वाहिश जाहीर की है,अकबरुद्दी इस बात का पहले भी ऐलान कर चुके है कि हम चाहे तो आधी रात भी तेलंगाना के डिप्टी सीएम बन सकते है, ऐसा ओवैसी ने इसलिए कहा क्योंकि उन्होंने विधानसभा में बयान देते हुए कहा था जिसमे उन्होंने कहा कि ख़ुद तेलंगाना मुख्यमंत्री हमारे घर मेरे पास चलकर आये कहे कि यदि अकबर आप सीएम बनना चाहते हैं तो हम डिप्टी सीएम आपको आज भी बना सकते है, लेकिन अकबरुद्दी ओवेसी ने इस अवसर को ठुकरा दिया था।

ओवैसी ने कहा कि जब कर्नाटक में कुमार स्वामी मुख्यमंत्री बन सकते हैं, तो उसी तर्ज़ पर वह मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन सकते?अकबरुद्दीन ने कहा कि उनके पिता सलाउद्दीन ओवैसी (सालार) अकसर कहा करते थे कि सियासत हमारी घर की मुर्गी है।कही नही जा सकती है।
सालार यह भी कहते थे कि हर कोई चाहता है कि हम लोग हमेशा उनके लिए कार्य विकास करे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.. इसलिए अब लीडरशिप हमको दे दों।
आपको बता दें कि विधानसभा भंग होने के बाद टीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि नवबंर में चुनाव और दिसंबर के पहले सप्ताह में राज्य में फिर से उनकी सरकार बनने वाली है।
ऐसे में अपने दिल की ख्वाहिश जताकर वह सीएम केसीआर को एक तरह से आगाह कर रहे हैं कि हम भी सीएम बनने की चाहत रखते है।