नई दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि ऋषभ पंत को यह समझना चाहिए, जब भी उन्हें अवसर मिलता है और वह जिस तरह वह आउट हो रहे हैं.
ऐसे में वह मैच को कैसे फिनिश कर सकते हैं, उन्होंने मिले मौकों का भरपूर लाभ नहीं उठाया, और इसके लिए सिर्फ वही दोषी हैं.”
ये भी पढ़ें : वरुण धवन हुए Covid-19 पॉजिटिव
ऋषभ पंत का इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में भी प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा, पंत ने 14 मैचों में 31,18 की औसत से 343 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 113,95 रहा.
टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वनडे और T20 सीरीज से बाहर होने के बाद ऋषभ पंत को भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले गए पहले प्रैक्टिस मैच में भी बेंच पर बिठाया गया.
टेस्ट टीम में ऋद्धिमान साहा को भी चुना गया और साहा को ही अभ्यास मैच में प्राथमिकता दी गईय ऋद्धिमान साहा चोट की वजह से IPL में सिर्फ 4 मैच खेल पाए.
लेकिन उन्होंने 71,33 की धमाकेदार औसत से 214 रन बनाए, उनका स्ट्राइक रेट भी तकरीबन 140 का रहा, यही नहीं ऋद्धिमान साहा विकेटकीपर के तौर पर भी पंत से काफी आगे हैं.
ये भी पढ़ें : ‘दिल्ली पुलिस ने CM केजरीवाल को किया नजरबंद’, AAP का गृह मंत्रालय पर आरोप
आकाश चोपड़ा ने कहा, ”ऋद्धिमान साहा ने इंडिया ए के लिए अभ्यास मैच में विकेटकीपिंग की, इसका सीधा सा अर्थ है कि ऋषभ पंत टेस्ट में भी जगह गंवा चुके हैं, एक समय वह तीनों फॉर्मेट में पहली पसंद थे.
उन्हें 2019 में विश्व कप में भी रिप्लेसमेंट के तौर पर भेजा गया था,” उन्होंने कहा, ”चीजें उनके लिए इतनी खराब हो चुकी हैं, लेकिन वह अभी युवा हैं, उनके पास मौके आएंगे कि वह बाउंस बैक कर सकें, लेकिन उन्हें अपने प्रति थोड़ा सख्त होना होगा.”