नई दिल्ली: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि महाराष्ट्र में शनिवार सुबह बनी भाजपा की सरकार 30 नवंबर को गिर जाएगी। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवार ने ये बात कही है। पवार ने कहा कि राज्यपाल ने देवेंद्र फडणवीस को शपथ दिला दी है और उन्हें बहुमत साबित करने के लिए 30 नवंबर तक का वक्त दिया है लेकिन मैं कह देना चाहता हूं कि फ्लोर टेस्ट में ये सरकार गिर जाएगी।
पवार ने कहा कि सरकार बनाने के लिए हमारे पास जरूरी आंकड़ा था और तीनों दलों (कांग्रेस-एनसीपी, शिवसेना) में इसको लेकर बातचीत भी चल रही थी। हमारे पास 169-170 विधायकों का समर्थन था और अभी भी है। अजित के भाजपा को समर्थन देने का पता मुझे सुबह ही चला, जब शपथ ग्रहण हो गया। एनसीपी प्रमुख ने कहा कि जो विधायक अजित के साथ गए उन्होंने मुझसे बताया है कि उन्हें धोखे से ले जाया गया। ये सभी विधायक मेरे साथ हैं। देवेंद्र फडणवीस सदन में बहुमत नहीं साबित कर पाएंगे। जो खेल भाजपा ने किया है वो सदन में फेल हो जाएगा। सरकार हम ही बनाने जा रहे हैं।
सुबह 6:30 बजे मुझे जानकारी मिली कि राज्यपाल अभी राजभवन में ही हैं और पता चला कि अजित पवार उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं। यह निर्णय सिर्फ अजित पवार का है और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के खिलाफ है। मैं आश्वस्त हूं कि एनसीपी का एक भी विधायक बीजेपी के साथ नहीं जाएगा।
मुंबई के वाई वीई वी चव्हाण सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एनसीपी चीफ ने कहा, ‘सुबह 6:30 बजे मुझे जानकारी मिली कि राज्यपाल अभी राजभवन में ही हैं और पता चला कि अजित पवार उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं। यह निर्णय सिर्फ अजित पवार का है और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के खिलाफ है। मैं आश्वस्त हूं कि एनसीपी का एक भी विधायक बीजेपी के साथ नहीं जाएगा।’