लखीमपुर खीरी मामले में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को करारा झटका लगा है। एक कोर्ट ने उसकी उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें आशीष मिश्रा ने खुद को इस मामले से डिस्चार्ज करने की अपील की थी।
आरोप पत्र दाखिल होने के बाद 13 आरोपितों की तरफ से कोर्ट में डिस्चार्ज अर्जियां दाखिल की गई थीं। अभियोजन पक्ष की तरफ से डिस्चार्ज अर्जियों पर आपत्ति दाखिल की गई थी। मुकदमा सुनवाई के लिए एडीजे प्रथम सुनील कुमार वर्मा की अदालत में ट्रांसफर कर दिया गया था। 29 नवम्बर को एडीजे की अदालत में डिस्चार्ज अर्जियों पर सुनवाई हुई थी।
बता दें कि लखीमपुर खीरी जिले में 3 अक्टूबर 2021 को नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान सड़क पर उतर आए थे। किसानों की तैयारी एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद अजय मिश्रा टेनी का विरोध करने की थी। किसान शांतिपूर्वक सड़क से जा रहे थे कि पीछे से आई तेज रफ्तार थार किसानों को कुचलते हुए थोड़ा आगे जाकर पलट गई।