अजय कुमार भल्ला असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इसके पहले अजय कुमार भल्ला बिजली सचिव रह चुके हैं। वे अगले दो साल (अगस्त 2021) तक गृह सचिव के पद पर रहेंगे। इसके पहले, राजीव गौबा को कैबिनेट सचिव नियुक्त किया गया था।
30 अगस्त 2019 से अगले दो साल तक राजीव गाबा कैबिनेट सचिव के पद पर रहेंगे। वहीं अजय कुमार को रक्षा सचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा बृज कुमार अग्रवाल को लोकपाल सचिव और सुभाष चंद्रा को रक्षा उत्पादन विभाग का सचिव नियुक्ति किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने इन नियुक्तियों को मंजूरी दी है।
अजय कुमार भल्ला का केंद्रीय गृह सचिव के रूप में अगस्त 2021 तक दो साल का तय कार्यकाल रहेगा। भल्ला की जवाबदेही सीधे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को होगी। अजय कुमार ऐसे वक्त में अपना पदाभार संभाल रहे हैं जब कश्मीर घाटी में आतंकवाद बड़ी चुनौती बनी हुई है। इंटेलिजेंस के नए डायरेक्टर अरविंद कुमार और रॉ चीफ सामंत कुमार गोयल के साथ-साथ अब अजय कुमार भल्ला भी गृहमंत्राल के अहम अधिकारी होंगे।
वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव पद पर तैनात सुभाष गर्ग का भी तबादला हो गया है। उनको उर्जा मंत्रालय में अजय कुमार भल्ला की जगह सचिव बनाया गया है। वहीं विनिवेश विभाग में सचिव अतानु चक्रवर्ती की नियुक्ति सुभाष चंद्र गर्ग की जगह पर की गई है।