नई दिल्ली, 9 दिसम्बर| भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने वायु सेना के प्रशिक्षण कमान के एक अधिकारी एयर मार्शल मनविंदर सिंह की अध्यक्षता में जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में तीनों बलों द्वारा संयुक्त जांच का आदेश दिया है। तमिलनाडु के कन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर गुरुवार को लोकसभा के निचले सदन और राज्यसभा के ऊपरी सदन में एक बयान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह बात कही। सदन की ओर से रक्षा मंत्री ने जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
ये भी देखें:तुर्की: राष्ट्रपति एर्दोगन ने इजरायल के साथ संबंधों को फिर से शुरू करने के संकेत दिए
उन्होंने दोनों सदनों से कहा कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (जनरल रावत) का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा। हादसे की जांच के बारे में उन्होंने कहा, ‘भारतीय वायुसेना ने ट्रेनिंग कमांड के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ एयर मार्शल मानवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
अपने बयान में रक्षा मंत्री ने कहा, “यह बहुत दुःख की बात है कि मैं आपको 8 दिसंबर की दोपहर को सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना की दुखद खबर से अवगत कराने के लिए आपके बीच खड़ा हूं जिसमें भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत हेलीकाप्टर पर सवार थे।
बता दें कि भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने वायु सेना के प्रशिक्षण कमान के एक अधिकारी एयर मार्शल मनविंदर सिंह की अध्यक्षता में जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में तीनों बलों द्वारा संयुक्त जांच का आदेश दिया है। तमिलनाडु के कन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर गुरुवार को लोकसभा के निचले सदन और राज्यसभा के ऊपरी सदन में एक बयान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह बात कही