मोदी सरकार में एक और सरकारी कंपनी की हालत खराब है। सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया भारी वित्तीय संकट से जूझ रही है। कंपनी के पास पैसे नहीं हैं। कुछ महीनों में कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी तक मिलनी मुश्किल हो जाएगी। बता दें कि एयर इंडिया के पास अभी 2,500 करोड़ रुपये हैं, जो वेंडरों के भुगतान और कुछ महीनों की सैलरी देने में खत्म हो जाएगा।
एयर इंडिया हर महीने करीब 300 करोड़ रुपए सैलरी पर खर्च करती है। अगर कंपनी के पास कहीं से पैसे नहीं आए तो अक्टूबर के बाद सैलरी भी नहीं दे पाएगी। इकॉनोमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक तेल कंपनियों, एयरपोर्ट ऑपरेटरों और अन्य वेंडर्स का बकाया चुकाने और कुछ महीनों की सैलरी देने में ये पैसे खर्च हो जाएंगे। कंपनी के एक अधिकारी के मुताबिक मई महीने में भी सैलरी 10 दिन की देरी से मिली थी।