ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नव निर्वाचित विधायक मुमताज अहमद खान तेलंगाना विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर होंगे। शहर की चारमीनार विधानसभा सीट से छह बार लगातार विधायक चुने गए मुमताज़ खान को प्रोटेम स्पीकर बनाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रखा है।
मुमताज़ अहमद खान 16 जनवरी को प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ लेंगे। उन्हें राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन शपथ दिलाएंगे। विधानसभा का पहला सत्र 17 जनवरी से शुरू होगा, जो कि तीन दिनों तक चलेगा। इस बारे में तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने कहा कि लोगों द्वारा तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को दिलाई गई शानदार जीत को देखते हुए हमने विधानसभा की कार्यवाही शुरू करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि 17 जनवरी यानी एकादशी से शुरू होने वाला विधानसभा सत्र 20 जनवरी तक चलेगा। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक पहले दिन नवनिर्वाचित विधायक एक के बाद एक शपथ लेंगे और यह कार्यक्रम लगभग दो घंटे तक जारी रहेगा।
मुमताज़ अहमद खान को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने पर एआईएमआईएम चीफ़ एवं हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्विटर के जरिए सीएम के चंद्रशेखर राव का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “एमआईएम के वरिष्ठ विधायक मुमताज अहमद खान तेलंगाना विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बनने जा रहे हैं और इसके लिए मैं मुख्यमंत्री को चंद्रशेखर राव का आभार व्यक्त करता हूं”।

बता दें कि मुमताज अहमद खान ने एआईएमआईएम के गढ़ माने जाने वाली चारमीनार सीट से छठी बार जीत हासिल की है। उन्होंने बीजेपी के टी उमा महेंद्र को 32.317 वोटों से हराया। उन्हें 45,639 वोट मिले जबकि बीजेपी प्रत्याशी को 16, 890 मिले। वहीं कांग्रेस के मोहम्मद गौस को 12, 518, तेरास के मोहम्मद सलाउद्दीन को 5, 488 मत मिले।
चारमीनार विधानसभा सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या-1,97,483 है। इस सीट को एआईएमआईएम का गढ़ माना जाता है। यहां से पार्टी 11 बार चुनाव जीत चुकी है। इस सीट से असदुद्दीन ओवैसी के पिता सलाहुद्दीन ओवैसी तीन बार चुनाव जीते थे।