नई दिल्ली। अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन यानी एआईएमआईएम के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी इन दिनों अपने इलाज के लिए लंदन गए हुए हैं।
लोकसभा चुनाव के समय से ही उनका लंदन में इलाज चल रहा है। मंगलवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने ट्वीट करते हुए अकबरुद्दीन के जल्द ठीक होने की कामना की। उन्होंने लिखा, ‘अकबरुद्दीन ओवैसी के शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं।’ इससे पहले मल्काजगिरी के सांसद और तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने मंगलवार को अकबरुद्दीन के स्वस्थ होने की कामना की थी।
रेड्डी ने लिखा था, अपने अच्छे दोस्त अकबरुद्दीन ओवैसी के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। हमारी दुआएं उनके साथ हैं। जल्द आपकी आवाज सुनना चाहता हूं जो तेलंगाना विधानसभा में लोगों के मुद्दे उठाती है। अकबरुद्दीन पहली बार इलाज के लिए बाहर नहीं गए हैं। उनके पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि अकबरुद्दीन हज करने के लिए सऊदी अरब गए थे। यहां से वह लंदन चले गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अकबरुद्दीन ओवैसी पर 30 अप्रैल 2011 को हैदराबाद के बरक्स इलाके में एक हमला हुआ था। उनके ऊपर गोलियां चलाई गईं और चाकू से भी वार किया गया। अकबरुद्दीन ओवैसी को इस हमले में तीन गोलियां लगीं और वो बुरी तरह घायल हो गए।
डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उनके शरीर से गोलियां निकालीं, लेकिन एक गोली उनकी रीढ़ की हड्डी के पास फंसी रह गई। यह गोली अभी भी फंसी हुई है। इस गोली की वजह से अकबरुद्दीन ओवैसी के शरीर में आयरन नहीं बन पाता है और उन्हें इलाज के लिए हर साल लंदन जाना होता है। बताया जा रहा है कि ओवैसी इस वक्त भी अपनी इसी समस्या के लिए लंदन गए हुए हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। इसी की वजह से उन्हें उल्टी और पेट दर्द की भी शिकायत हुई।
तेलंगाना विधानसभा चुनावों में प्रचार के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक रैली में कहा था कि अगर यहां भाजपा जीती तो ओवैसी को हैदराबाद छोड़कर भागना पड़ेगा। इसके बाद अकबरुद्दीन ओवैसी ने पलटवार करते हुए पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था। अकबरुद्दीन ओवैसी हैदराबाद में ओवैसी अस्पताल के प्रबंध निदेशक हैं। इस अस्पताल को मुसलमानों के कल्याण के लिए अपने स्वर्गीय पिता सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी की याद में उन्होंने स्थापित किया था।