दिल्ली स्थित एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर आज हड़ताल पर हैं। इनका आरोप है कि एक सीनियर डॉक्टर ने उनके एक साथी डॉक्टर को मरीजों और दूसरे स्टॉफ के सामने थप्पड़ मारा है लेकिन अब तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके चलते रेजिडेंट्स डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है।
विरोध जताते हुए डॉक्टरों ने गुरुवार को हेलमेट पहन कर काम किया है। रेज़ीडेंट डॉक्टरों की मांग है कि जब तक आरोपी डॉक्टर अतुल कुमार इस्तीफ़ा नहीं दे देते हैं तब तक वे काम पर नहीं लौटेंगे। डॉक्टरों की इस अनिश्चितकालीन हड़ताल से मरीज़ों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
खबर के मुताबिक, यहां के डॉक्टर एक फैकल्टी सदस्य को हटाने की मांग कर रहे हैं जिन पर एक रेजिडेंट डॉक्टर के साथ दुर्व्यहार करने का आरोप है। आरडीए ने एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया को एक पत्र लिख कर आरोप लगाया है कि सीनियर डॉक्टर ने सीनियर रेजिडेंट को नर्सिंग स्टाफ, सहकर्मियों और अन्य लोगों के सामने थप्पड़ मारा। इसके बाद से रेजिडेंट डॉक्टर आहत है और अपने घर चला गया है।
रेजिडेंट डॉक्टर्स असोसिएशन के प्रेजिडेंट डॉक्टर हरजीत सिंह भट्टी ने कहा कि ये मामला दो दिन पहले यानी बुधवार का है, लेकिन इसके बारे में जानकारी मुझे आज मिली है। उन्होंने कहा है कि मामला कुछ भी हो, लेकिन किसी पर हाथ उठाना बर्दाश्त से बाहर की बात है। पीड़ित डॉक्टर सदमे में है। हमने डायरेक्टर से मिलकर बात की, शिकायत भी दी है। लेकिन उनका कहना था कि अभी किसी को हटा नहीं सकते, लेकिन जांच की बात कही है।