देश के जाने माने पत्रकार रवीश कुमार ने सेना में यवाओं के भर्ती करने की नई योजना को लेकर तीखी टिप्पडी की है। रवीश कुमार ने कहा है कि सरकार की यह नीति भरी जवानी में युवाओं को भूतपूर्व होने की अभूतपूर्व योजना है। अपनी तीखी टिप्पड़ी के जाने जाने रवीश कुमार ने सरकार की इस योजना की तुलना महात्मा गाधी नेशनल रोजगार गारंटी योजना यानी मनरेगा से की है जिसमें सरकार गरीब लोगों को 100 दिन की रोजगार देने की गारंटी देती है। वैसे ही केंद्र सरकार सेना में भर्ती की चार साल की गारंटी दे रही है।
रवीश कुमार ने पूर्व सेना अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि सरकार की इस योजना में केवल अग्नि-अग्नि ही नजर आ रही है, पथ का पता नहीं है।
बता दें कि केंद्र सरकार ने सेना में भर्ती के लिए अग्नीपथ योजना लेकर आई है जिसमें युवाओं को सेना में केवल चार साल के लिए भर्ति किया जाएगा। बाद में भर्ती किए गए कुल युवाओं में से केवल 25 फीसदी युवाओं को ही नौकरी पर रखा जाएगा शेष को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।
फिलहाल, मोदी सरकार की इस योजना का देशभर में विरोध शुरु हो चुका है। बिहार, राजस्थान, यूपी समेत कई राज्यों में युवाओं ने विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया है।