नई दिल्ली: टेलिकॉम कंपनियों ने खुद को घाटे से उबारने के लिए टैरिफ प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया है। वोडाफोन-आइ डिया ने दिसंबर से अपने प्लान महंगे करने की घोषणा कर दी। वहीं एयरटेल ने भी अपने ग्राहकों को झटका देते हुए टैरिफ प्लान की कीमतों को बढ़ा ने का ऐलान कर दिया। वहीं अब तक सस्ते और फ्री प्लान ऑफर करने वाली रिलायंस जियो ने भी कहा है कि वो अगले दो हफ्ते में वो अपने रिचार्ज प्लान महंगे करेगी। निजी सेक्टर की टेलिकॉम कंपनियों के साथ-साथ सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने भी अपने प्लान की कीमतों को बढ़ाने का ऐलान किया है।
वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल ने टैरिफ बढ़ाने के पीछे सरकार द्वारा वसूले जाने वाले AGR का हवाला दिया है, हालांकि वोडाफोन आईडिया और एयरटेल को ज्यादा पैसे देने हैं। कुछ दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने वोडाफोन आइडिया को समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) के रूप में 44,200 करोड़ रुपये समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) 90 दिनों के अंदर भुगतान करने को कहा है।
जियो के प्लान भी होंगे महंगे
टेलिकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो की ओर से ऑफिशली अनाउंस किया गया है कि अगले कुछ सप्ताह में कंपनी यूजर्स के लिए टैरिफ प्लान महंगे करने वाली है। टेलिकॉम मार्केट में लगातार हो रहे नुकसान की वजह से जियो ने बीते दिनों बाकी नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए अलग से आईयूसी वाउचर इंट्रोड्यूस किए हैं और अब कंपनी टैरिफ महंगे करने जा रही है।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही जियो ने इंटरकनेक्टेड चार्ज (आईयूसी) के तौर पर छह पैसे प्रति मिनट की दर से कॉलिंग चार्ज लेने का एलान किया है, हालांकि आईयूसी चार्ज आपको सिर्फ तभी देने होंगे जब आप जियो के नेटवर्क से किसी अन्य नेटवर्क पर कॉल करेंगे।