कैफे कॉफी डे के संस्थापक और चेयरमैन वी जी सिद्धार्थ का शव मिलने के बाद कॉफी डे एंटरप्राइजेज ने एस वी रंगनाथ को अपना अंतरिम चेयरमैन नियुक्त किया है। 8 अगस्त को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग होने वाली है। माना जा रहा है कि इस मीटिंग में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।
बता दें कि वीजी सिद्धार्थ के सोमवार को अचानक लापता होने के 36 घंटे बाद बुधवार को मंगलुरु में नेत्रवति नदी से उनका शव बरामद हुआ था। पहले सिद्धार्थ के लापता होने की खबर आई तो उनके ड्राइवर ने पुलिस को उनके नदी में कूद जान की बात कही। इसके बाद से गोताखोरों की टीम नेत्रवति नदी में उन्हें खोजती रही। इसके बाद एक मछुआरे को सिद्धार्थ की लाश पानी में तैरती दिखी तो उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
सिद्धार्थ का शव मिलने से पहले उनका एक सुसाइड नोट भी सामने आया था। इसमें उन्होंने अपनी कंपनी की निवेशकों से से माफी मांगी थी। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और कॉफी डे फैमिली को लिखी चिट्ठी में वीजी सिद्धार्थ ने कहा था कि, ‘अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के बावजूद मैं एक सफल बिजनेस मॉडल बनाने में विफल रहा। मैं इसको अपना सब कुछ दिया, लेकिन उन लोगों को निराश किया जिन्होंने मुझ पर अपना भरोसा बनाए रखा, इस बात का मुझे पछतावा है। मैंने बहुत संघर्ष किया लेकिन आज मैंने हार मान ली क्योंकि एक प्राइवेट इक्विटी पार्टनर के शेयर बायबैक करने का दबाव नहीं झेल सकता था, जो ट्रांजैक्शन मैंने आंशिक रूप से 6 महीने पहले एक दोस्त के साथ पूंजी इकट्ठा करने के लिए किया था।’
अपने मालिक की मौत पर सीसीडी ने देशभर में अपने आउटलेट्स को बंद करने का फैसला किया है। सिद्धार्थ की याद में देशभर के लगभग 240 शहरों में सीसीडी के कुल 1,750 रिटेल आउटलेट्स बुधवार को बंद रहेंगे। कर्नाटक में कॉफी के तीन जिलों चिकमंगलुरू, हसन और कोडुगू में कॉफी के सभी बागानों के कर्मियों की भी छुट्टी की घोषणा कर दी गई है।