नई दिल्ली। आईपीएल सीजन-12 के सातवें मुकाबले में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को मुंबई इंडियंस के हाथों रामोंचक मोड़ पर हार का सामना करना पड़ा। आखिरी गेंद में बेंगलुरू को जीत के लिए सात रनों की जरूरत थी। सानने शिवम दुबे थे। मलिंगा ने गेंद फेंकी जिसपर दुबे रन नहीं ले सके, लेकिन रिप्ले में देखा गया कि गेंद नो बाॅल थी। पर अंपायर ने इसे नजरअंदाज कर दिया। मैच के बाद बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली ने बयान देते हुए हार की वजह अंपायर द्वारा नो बाॅल नहीं देने की ठहराई।
कोहली ने कहा कि हम आईपीएल जैसे बड़े स्तर पर मैच खेल रहे हैं, ना कि कोई क्लब मैच खेल रहे थे। अंपायर को अपनी आंखे खोलकर रखनी चाहिए थी। अगर मैच आखिरी मोड़ पर है तो अंपायर को अधिक सावधान होना चाहिए। इसके अलावा कोहली ने कहा कि आखिरी ओवर हमारे लिए खराब साबित हुए। एबी डीविलियर्स के अलावा अन्य बल्लेबाज भी अच्छा कर सकते थे। हमे डेथ ओवरों में होशियार रहने की जरूरत है। उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की, उससे सीख लेने की जरूरत है।
वहीं कोहली ने मुंबई टीम की तारीफ करते हुए कहा कि मलिंगा को रोल मुंबई के लिए फायदेमंद साबित हुआ। जसप्रीत बुमराह ने अभी अच्छी गेंदबाजी की। अगर बुमराह ऐसी ही फाॅर्म में रहे तो यह भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है। उन्होंने कहा कि जिस तरह मुंबई ने अंतिम समय प्रदर्शन किया उसके लिहाज से वह जीत की हतदार थी। बता दें कि मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 187 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने अंत में 14 ओवरों में नाबाद 32 रनों की पारी खेली, जिसमें 2 चाैके व तीन छक्के शामिल रहे। जवाब में बेंगलुरू टीम कोहली(46), डीविलियर्स(70) की शानदार पारियों के बावजूद भी 6 रनों से मैच हार गई।