राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज रविवार 25 सितंबर की शाम को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात किया। यह मुलाकात लगभग 20 मिनट तक चली है। बता दें कि सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार और लालू यादव ने कहा कि हम लोग एक बार फिर मुलाकात करेंगे और बैठकर चर्चा करेंगे।’
मीडिया से बात करते हुए लालू यादव ने कहा है बीजेपी को हटाना है, देश को बचाना है। सबको इकट्ठा होना है। जैसे बिहार में किया है वैसे ही पूरे देश में करना है। सोनिया गांधी से हम लोगों ने कहा कि कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है। मैडम ने कहा है कि संगठन का चुनाव है। 12 दिन के बाद हम लोग मैडम से फिर से मिलेंगे।
माना जा रहा है कि विपक्ष की एकता को मजबूत करने के लिए सोनिया गांधी के 10 जनपथ आवास पर बैठक को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा था। इसे कांग्रेस और कुछ क्षेत्रीय दलों के बीच मतभेदों को सुलझाने के प्रयास के रूप में भी देखा जा रहा है। अगस्त में बिहार में नई सरकार बनाने के लिए भाजपा से नाता तोड़ने और राजद-कांग्रेस से हाथ मिलाने के बाद से नीतीश कुमार की सोनिया गांधी से यह पहली मुलाकात है।
बता दें कि लालू प्रसाद ने कहा था कि बिहार से उनकी सरकार का सफाया हो गया। 2024 में भी ऐसा ही होने वाला है। इसलिए वह इधर-उधर भाग रहे हैं और कह रहे हैं “जंगल राज”। गुजरात में रहते हुए उन्होंने क्या किया? जब बीजेपी थी तब वहां जंगल राज था।