हिजाब पर पश्चिम बंगाल में भी कर्नाटक जैसा मामला सामने आया है। यहां स्कूल में कुछ छात्राएं हिजाब पहन कर आईं थी, जिसका कुछ छात्रों ने विरोध किया। इसके जवाब में हिंदू छात्र विशेष गमछे के साथ स्कूल में आ गए, जिसके बाद विवाद बढ़ गया। इसके बाद दोनों गुटों में जमकर बवाल हुआ। इस दौरान जमकर हुई हिंसा में स्कूल को काफी नुकसान पहुंचा है। जिसमें स्कूल का फर्नीचर भी टूट गया।
संकरैल धूलागढ़ के आदर्श स्कूल में छात्राओं के हिजाब का विरोध करने के लिए कई छात्र-छात्राएं नामाबली (हिंदू धर्म चिन्हों वाला गमछा) पहनकर पहुंचे। स्थिति तनावपूर्ण होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। स्कूल में अशांति के चलते मंगलवार को 11वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई। स्कूल की प्रबंध समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि छात्र-छात्राएं स्कूल यूनिफॉर्म में ही स्कूल आएंगे।
बता दें कि इससे पहले पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में स्थित एक हाई स्कूल की छात्रा को टीचर ने हिजाब और बुर्का पहनकर आने से मना कर दिया था। छात्रा के परिजनों और स्थानीय लोगों को जब ये बात पता चली तो उन्होंने स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की। मामले की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया गया।