PM नरेंद्र मोदी पर बनी डाक्यूमेंट्री को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इसकी स्क्रीनिंग को लेकर मंगलवार शाम को JNU में बवाल हुआ था। आज जामिया मिलिया विवि में फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर माहौल गर्म हो गया। पुलिस ने चार छात्रों को अरेस्ट भी किया।
दिल्ली पुलिस ने बुधवार को कहा कि जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के बाहर कथित तौर पर आज BBC की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर हंगामा करने के आरोप में चार छात्रों को हिरासत में लिया गया है।
डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के मुद्दे पर जामिया प्रशासन ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि बिना अनुमति के कैंपस में छात्रों की कोई बैठक या किसी भी फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं होगी। विश्वविद्यालय हर वो कदम उठा रहा है जिससे कैंपस की शांति भंग न हो।
24 जनवरी को जामिया यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सेकुलर जारी किया है जिसमें 29 अगस्त 2022 के ऑर्डर का हवाला देते हुए बताया गया है कि जामिया कैंपस के अंदर किसी भी स्टूडेंट की मीटिंग, गेदरिंग की इजाजत नहीं है। यहां तक कि कैंपस के गेट पर भी एकट्ठा होने की परमिशन नहीं है। बिना परमिशन के कोई भी ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
बता दें कि इस समय जेएनयू में डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर बवाल मचा हुआ है। विवाद इतना बढ़ गया था कि पत्थरबाजी की बात भी सामने आई, जिसके बाद छात्रसंघ कार्यालय की बिजली और इंटरनेट कनेक्शन काट दिए गए थे। JNU प्रशासन ने स्क्रीनिंग की इजाजत नहीं दी थी।