कल दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने सुकेश चंद्र शेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज से पूछताछ की थी, एक्ट्रेस से लगभग 8 घंटे से ज्यादा पूछताछ की गई। वहीं आज अभिनेत्री नोरा फतेही से इस मामले में पूछताछ की जाएगी।
मिडिया रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई से दौरान जैकलीन काफी ज्यादा घबराई नजर आई को वहीं 1-2 बार वह बेहद भावुक भी हो गई और अपने सामने पिंकी ईरानी को देख उसी पर आरोप लगाने लगी। इस केस से जुड़े अधिकारियों ने जैकलीन के जवाब से पूरी तरह संतुष्ट नहीं है, इसलिए बताया जा रहा है कि उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए अगले हफ्ते बुलाया जाएगा।
बता दें कि ये पूछताछ सुकेश चंद्रशेखर मामले से जुड़ा है, जिसने तिहाड़ जेल में रहते हुए लगभग 200 करोड़ रुपये की फ़्रॉड की थी। इस दौरान उसने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही को महंगे-महंगे गिफ्ट भी दिए। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि सुकेश चंद्रशेखर ने ठगी की कमाई से बॉलीवुड की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही को महंगे महंगे गिफ्ट दिए थे।
नोरा केस से कैसे जुड़ी?
पुलिस के अनुसार, नोरा फतेही को सुकेश से कई कीमती उपहार मिले थे। वह चेन्नई में एक कार्यक्रम का भी हिस्सा थीं, जिसके सुकेश चंद्रशेखर से भी लिंक है। इससे पहले, पुलिस ने कहा था कि कुछ सवाल हैं जिनका जवाब देने की जरूरत है और साजिश में शामिल लोगों और लिंक का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।