हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। प्रदेश की दो मुख्य राजनीतिक दल BJP, कांग्रेस के अलावा पंजाब में सरकार बनाने के बाद अब आप हिमाचल में क़िस्मत आजमा रही है।
इन सबके के अलावा विधानसभा चुनाव में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी भी 11 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और उम्मीदवारों की घोषणा भी कर चुकी है। शिमला जिले के ठियोग सीट पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी।
बता दें, 12 नवंबर को प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा सीट पर एक ही फेज में मतदान होंगे। ऐसे में चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट चुकी है।
जहाँ सभी राजनीतिक दल टिकट का ऐलान कर रहे हैं तो वहीं टिकट ना मिलने से नाराज़ बागी नेता निर्दलीय ताल ठोंक रहे हैं। बता दें कि टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और BJP दोनो में घमासान मचा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में टिकटों के बंटवारे को लेकर असंतोष पैदा हो गया है और बीजेपी के कई नेताओं ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। बीजेपी ने इस बार अपने चार मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया है। जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के अलावा विधायक हीरा लाल, जवाहर ठाकुर और कर्नल इंदर सिंह को टिकट नहीं दिया गया है।