लखनऊ: महाविकास अघाड़ी के नेता और शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। समाजपार्टी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीटर पर उद्धव ठाकरे को बधाई देते हुए भाजपा पर निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा के (अच्छे) दिन पूरे हो गए हैं।
अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी की नव निर्वाचित सरकार एवं नव निर्वाचित मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे जी को हार्दिक बधाई व शुभेच्छा! ‘सेक्युलरिज़्म’ और ‘सोशलिज़्म’ का ये नया महाराष्ट्रीय गठजोड़, आनेवाले नये राष्ट्रीय राजनीतिक युग की दस्तक है। भाजपा के (अच्छे) दिन पूरे हुए।
इससे पहले, महाराष्ट्र में सरकार के लिए साझा न्यूनतम कार्यक्रम जारी किया गया है। इसमें धर्मनिरपेक्ष शब्द पर खास तौर पर जोर दिया गया है। CMP में किसानों की तत्काल कर्जमाफी, गरीब परिवारों की बच्चियों को फ्री शिक्षा मुहैया कराना, महिलाओं की सुरक्षा और बढ़ाना और शहरी इलाकों में सड़क संबंधी योजना लाना समेत कई अहम चीजें शामिल हैं।
-राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र के 18वें और ठाकरे परिवार के पहले मुख्यमंत्री के तौर पर पद और गोपनियता की शपथ दिलाई।
-उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी इस समारोह में पहुंचे हैं। साथ में उनके बेटे भी हैं।
-कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने में असमर्थता दिखाते हुए खेद जताया। पत्र लिखकर उद्धव ठाकरे को बधाई दी।
– शपथ समारोह में पहुंच उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे भी पहुंचे। जल्द ही एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार भी शिवाजी पार्क पहुंचेंगे।
-शपथ ग्रहण के बाद उद्धव ठाकरे सहयाद्री गेस्ट हाउस में रात 8 बजे मंत्रिमंडल की पहली बैठक करेंगे।