अफगानिस्तान और विंडीज के बीच गुरुवार को वर्ल्ड कप का 42वां मुकाबला खेला गया। लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में दोनों टीमों ने वर्ल्ड कप का अपना आखिरी मुकाबला खेला।नई दिल्ली। विंडीज क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2019 को जीत के साथ अलविदा कह दिया है। विंडीज ने अपने आखिरी लीग मुकाबले में अफगानिस्तान को 23 रनों से हराया। अफगानिस्तान इस विश्व कप में अपने 9 लीग मैच में एक भी नहीं जीत सकी। वहीं विंडीज 9 मैचों में 2 जीत के साथ 5 अंक बटोर सकी। एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था। विंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 311 रन बनाए थे। जवाब में अफगानिस्तान 288 रन ही बना सकी। विंडीज के लिए ब्रैथवेट ने 4 और रोच ने 3 विकेट झटके, जबकि अफगान टीम के लिए इकराम अली खिल ने 93 गेंदों में 86 रन की पारी खेली।
विंडीज के 311 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ही ओवर में कप्तान गुल्बदीन का विकेट गंवा दिया। हालांकि इकरम (83) और रहमत शाह (62) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन अंत में विंडीज ने बाजी मार ली। इस हार के साथ ही अफगानिस्तान की टीम बिना कोई मैच जीते वर्ल्ड कप से बाहर हो गई।
अफगानिस्तान की तरफ से इकरम अली ने सवार्धिक 83 रन बनाए वहीं विंडीज की तरफ से कार्लोस ब्रेथवेट ने 4 और केमार रोच ने 3 विकेट लिए।
नजीबउल्लाह जादरान 31 रन बनाकर रनआउट हो गए। उन्होंने इकरम के साथ 51 रन की साझेदारी की। कप्तान गुलबदीन नइब 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें केमार रोच ने इविन लेविस के हाथों कैच कराया। असगर अफगान ने 40 और सैयद शिरजाद ने 25 रन बनाए।
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रिस गेल, एविन लुईस, शाई होप (विकेटकीपर), शिमरोन हेटिमर, निकोलस पूरन, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रैथवेट, फैबियन एलन, शेल्डन कॉटरेल, ओसाने थॉमस, केमर रोच
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमत शाह, गुलबदीन नायब (कप्तान), असगर अफगान, मोहम्मद नबी, समीउल्ला शिनवारी, नजीबुल्लाह ज़द्रन, इकराम अली ख़िल (विकेटकीपर), राशिद खान, दावत ज़ादरान, सईद शिरज़ाद, मुजीब उर रहमान