नई दिल्ली। इंग्लैंड में होने जा रहे विश्व कप के लिए सभी टीमें अब अपनी अंतिम तैयारियों में जुट गई हैं। न्यूजीलैंज ने सबसे पहले अपनी संभावित 15 सदस्यीय टीम घोषित की। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी ऐलान कर दिया कि वह अपनी टीम 18 अप्रैल को घोषित कर देंगे। वहीं विश्व कप को ध्यान में रखते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी बड़ा फैसला लिया है। अफगानिस्तान ने अपना वनडे कप्तान बदल लिया है। बोर्ड ने असगर अफगान को कप्तानी पद से बर्खास्त कर दिया है।
असगर तीनों फाॅर्मेट में अफगानिस्तान की कप्तानी करते थे, लेकिन उन्हें अचानक ही कप्तानी पद से हटा देना बोर्ड का हैरानी भरा फैसला है। अब टीम का वनडे कप्तान गुलबदीन नायब को बनाया गया जबकि उप-कप्तान 20 साल के स्पिनर राशिद खान को बनाया गया है। राशिद को इसके अलावा भी एक और बड़ी जिम्मेदारी मिली है। बोर्ड ने उन्हें टी20 क्रिकेट टीम का कप्तान घोषित किया, जबकि टेस्ट क्रिकेट की कमान रहमत शाह को साैंपी।
एसीबी अधिकारियों ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि आगामी विश्व कप के लिए टीम की बेहतर तैयारियों के मद्देनजर असगर को कप्तानी पद से हटाया गया है। उन्हें 2015 में टीम की कमान सौंपी गई थी। 31 वर्षीय असगर की कप्तानी में अफगानिस्तान को आईसीसी से पूर्ण सदस्यता मिली थी। उन्हें कप्तानी से अचानक हटाना हैरानी भरा फैसला है। क्योंकि उनकी कप्तानी में टीम ने विश्व कप से पहले अपनी आखिरी वनडे सीरीज में आयरलैंड हराया था।
राशिद सबसे कम उम्र में अफगानिस्तान के टी20 क्रिकेट के कप्तान बनने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। राशिद माैजूदा समय में आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं। ऐसे में विश्व कप से पहले बोर्ड ने उन्हें खास तोहफा दिया है। राशिद इससे पहले 4 वनडे मैचों की कप्तानी कर चुके हैं। वहीं टी20 के नंबर-वन गेंदबाज भी हैं। बता दें कि राशिद सबसे कम उम्र में वनडे टीम के कप्तान बनने वाले खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने 19 साल और 165 दिन में पिछले साल विश्व कप क्वालिफायर मैच में स्काॅटलैंड के खिलाफ कप्तानी संभाली थी।