नई दिल्ली। आईसीसी विश्व कप 2019 ने अपने पहले ही वार्म-अप मैच के साथ उलटफेर करके टूर्नामेंट के रोमांचक होने की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। अपने दिन किसी भी टीम को चौंकाने वाली अफगानिस्तान की टीम ने इस वार्म-अप मैच में पाकिस्तान को हराकर सुर्खियां बटोर ली हैं। काउंटी ग्राउंड ब्रिस्टॉल में खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने अपने पड़ोसी को तीन विकेट से हरा मात देकर विश्व कप का रोमांच बढ़ा दिया।
इस मैच पाकिस्तान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 47.5 ओवरों में 262 रन बनाए थे जिसके जवाब में अफगान टीम ने हसमातुल्लाह शाहिदी की नाबाद 74 रनों (102 गेंद) की पारी के दम पर 49.4 ओवरों में सात विकेट खोकर शानदार जीत हासिल कर ली। लक्ष्य का पीछा करने उतरे अफगानिस्ता की शुरुआत बढ़िया रही। मध्यक्रम के बल्लेबाज असगर अफगान को छोड़कर बाकी सभी ने कुछ ना रनों का योगदान किया। शाहिदी के अलावा हजरतुल्लाह जाजई ने 28 गेंदों में आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 48 रनों की पारी खेल टीम को तेज शुरुआत दी।
दूसरे ओपनिंग बल्लेबाज मोहम्मद शाहजाद ने 25 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली। इन दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 11.1 ओवरों में 80 रन जोड़े टीम की जीत् की आधारशिला रखी। शाहजाद 23 रनों के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए।
पाकिस्तान की ओर से कोई इमाद वसीम और वहाब रियाज को छोड़कर कोई गेंदबाज कुछ खास प्रभावित नहीं कर सका। इससे पहले पाक टीम ने बाबर आजम के शानदार शतक के सहारे बीच के ओवरों में बढ़िया बल्लेबाजी की थी लेकिन डेथ ओवरों में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने पाक पर अंकुश लगाते हुए उसको 262 रनों पर ही आल-आउट कर दिया। पाकिस्तान के अन्य बल्लेबाजों में केवल इमाम-उल-हक (32) और शोएब मलिक (44) ही कुछ टिककर खेल सके। राशिद खान ने एक बार फिर से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 9 ओवरों में केवल 27 रन देकर 2 विकेट लिए। मोहम्मद नबी को तीन विकेट मिले।