नई दिल्ली : सुखबीर सिंह बादल ने चुनाव आयोग से 14 फरवरी को होने वाले निकाय चुनावों में पैरा मिलिट्री फोर्स लगाने की मांग की है.
बादल ने कहा कि इन दिनों पुलिस और सिविल प्रशासन कैप्टन सरकार के इशारों पर काम कर रहे हैं, बुधवार को वह फिरोजपुर शहर की मार्केट कमेटी में बने नामांकन केंद्र के बाहर वर्करों के साथ बैठे हुए थे.
बादल ने कहा कि एक अग्रणी पार्टी के प्रधान व सांसद पर कांग्रेस के कार्यक’र्ताओं का हम’ला सीधे तौर पर लोकतंत्र की ह’त्या है.
ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन : पॉप स्टार रिहाना के बाद ग्रेटा थनबर्ग का भी किसानों को समर्थन
बादल ने कहा कि चुनाव वाले हर मतदान केंद्रों पर शिअद के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे और कांग्रेस की गुंडागर्दी कतई बर्दाशत नहीं की जाएगी, बादल ने आरोप लगाया कि कैप्टन सरकार की शह पर राज्य में गुंडागर्दी का माहौल है.
मंगलवार को जलालाबाद में शिअद के काफिले पर हुए हमले में घायल सोनू को देखने के लिए सुखबीर बादल बुधवार शाम फरीदकोट मेडिकल कालेज पहुंचे, कैप्टन ने सोनू से मिलकर उसका कुशलक्षेम पूछा.
शिअद प्रमुख और फिरोजपुर के सांसद बादल और उनके समर्थक जलालाबाद प्रशासनिक परिसर पहुंचे जहां उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन दायर करना था.
शिअद कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि इस बीच, जलालाबाद से विधायक रमिंदर आवला के बेटे के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए.
ये भी पढ़ें : बाजार में बरकरार है शानदार उछाल
पुलिस ने बताया कि इसके बाद दोनों समूहों में बहस होने लगी और फिर कांग्रेस ने बादल का विरोध करने के लिए उनकी गाड़ी का घेराव किया जिससे हिंसक संघर्ष शुरू हो गया.
इस दौरान दोनों समूहों ने एक दूसरे पर पथराव किया और कुछ गोलियां भी चलाई गईं,सिलसिले में कांग्रेस विधायक रामिंदर सिंह आवला और उनके बेटे समेत 60 अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.