नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में हुई हिं’सा को लेकर अभी तक कई सेलेब्स अपनी राय रख चुके हैं। अब इस मामले में अभिनेत्री सनी लियोन ने भी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने गुरुवार को जेएनयू में हुई हिं’सा की निंदा की। साथ ही कहा कि देश में बिना किसी हिं’सा के परेशानियों का हल ढूंढना चाहिए।
साथ ही सनी लियोनी ने ये भी स्पष्ट किया कि वह उस मसले पर कुछ नहीं कहेंगी, जिसपर लोग लड़ रहे हैं। मगर हिं’सा के खिलाफ बोलूंगी, क्योंकि हिं’सा केवल उस एक व्यक्ति को प्रभावित नहीं करती। जिस पर ह’मला किया जाता है, बल्कि उसका परिवार भी चो’टिल होता है। अगर हम हिं’सा बंद कर एक दूसरे से बात करें तो मुझे लगता है कि बहुत सी चीजें हैं जो हम कर सकते हैं, क्योंकि हिं’सा ऐसी चीज है जो हमारे बच्चे देखते और सीखते हैं।
सनी लियोनी ने लोगों से हिं’सा न करने का अनुरोध करते हुए कहा है कि, ‘मैं हर किसी से अनुरोध करती हूं कि हिं’सा न करें और एक-दूसरे को नुकसान पहुंचाए के बजाए इस बात पर विचार करें कि कैसे इस परेशानी को दूर किया जा सकता है।’
कंगना रनौत ने इस विषय पर कहा है कि कॉलेज गैं’गवॉ’र को राष्ट्रीय मुद्दा नहीं बनाना चाहिए। इस तरह के हंगा’मे करने वाले छात्रों की पुलिस हि’रासत में पढ़ाई कराई जानी चाहिए। वह थिंक एडु कॉन्क्लेव 2020 में अपनी राय दे रही थी।
बता दें कि दीपिका ने जेएनयू में किसी प्रकार का कोई बयान नहीं दिया। वहीं दीपिका के इस कृ’त्य के बाद सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया तो कुछ लोग उनके समर्थन में खड़े नजर आए। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर #isupportdeepika और #boycottdeepika जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे। दीपिका के जेएनयू जाने पर कुछ लोगों का मानना है, कि दीपिका ने ऐसा अपनी फिल्म छपाक के प्रमोशन के लिए किया होगा।