बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं। सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज जैकलीन फर्नांडिस 11 बजे दिल्ली मंदिर मार्ग स्थित EOW ऑफिस पूछताछ का सामना करने के लिए पहुंची।
अभिनेत्री जैकलीन को दो बार पूछताछ के लिए समन भेजा जा चुका था, मगर जैकलीन दिल्ली पुलिस के सामने पेश नहीं हुई थीं। हालांकि, पुलिस ने जैकलीन को वॉर्निंग दी ऐसे में उन्हें पुलिस के सामने आज पेश होना ही पड़ा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज एक्ट्रेस से सुकेश चंद्र शेखर और उनके रिश्ते पर सवाल पूछा जाएगा। दिल्ली पुलिस जैकलीन से सुकेश चंद्र शेखर संग उनके रिश्तों को लेकर पूछताछ कर सकती है। इसके अलावा सुकेश ने एक्ट्रेस को जो महंगे और कीमती गिफ्ट दिए हैं, उसको लेकर भी जैकलीन से सवाल किए जाएंगे। जैकलीन से पूछा जायेगा कि वो कितनी बार सुकेश से मिलीं और कितनी बार उन्होंने सुकेश से फोन पर बातचीत की है।
शुरू में तो जैकलीन ने सुकेश से किसी प्रकार की रिश्ते की बात नकार दी थी। हालांकि, बाद में फोटो वायरल होने के बाद सुकेश ने ईडी को बताया था कि वह और जैकलीन एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
बता दें कि पिछली कार्रवाई में ED ने जब जैकलीन से पूछताछ की थी उस समय जैकलीन अपने और अपने रिश्तेदारों को मिलने वाले तोहफों को लेकर कुछ क्लियर नहीं बता पाईं। वो बार बार बयान बदलती देखी गईं। जैकलीन ने यहां तक कहा था कि सर आप उन्हें क्यों परेशान किया जा रहा है जब बराबर की गुनहगार नोरा फतेही भी हैं।