नई दिल्ली : एक्ट्रेस गौहर खान और जैद दरबार के घर में खुशियों की धूम मची हैं, दोनों परिवारों में जश्न का माहौल हैं, शादी की रस्में शुरू हो गई हैं, गौहर ने अपने सुंदर-सुंदर हाथों में होने वाले शौहर जैद दरबार के नाम की मेहंदी लगा ली है.
उन्होंने अपनी मेहंदी की फोटोज शेयर की हैं, तस्वीरों में शादी को लेकर उनकी खुशी साफ झलक रही हैं, गौहर खान की इन तस्वीरों पर लोग कमेंट कर उन्हें बधाईयां दे रहे हैं, जैद और गौहर ने अपनी वेडिंग को गाजा नाम दिया है.
ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन : प्रियंका गांधी और अन्य कांग्रेस नेता हिरासत में, राहुल गांधी को मिली राष्ट्रपति भवन जाने की इजाजत
गौहर खान ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ‘मेहंदी की रात आई,,, थैंक्यू मेरी जान, मेरा भाई इस खूबसूरत गिफ्ट के लिए जो मैंने पहना है, यह गिफ्ट मुझे 4 साल पहले दिया था, आप शादी में तो नहीं आ पाए, लेकिन आपका प्यार पहुंच गया.
मेरे इस बड़े दिन के लिए आपने जो आशीर्वाद के तौर पर इसे भेजा है उसे पाकर मैं बहुत खुश हूं,’ फोटोज में आप देखेंगे कि गौहर ने येलो कलर का सूट पहना है.
गौहर की इन तस्वीरों पर लोग खूब कमेंट्स कर उन्हें बधाई दे रहे हैं, गौहर और जैद का निकाह कल यानी 25 दिसंबर को होगा, गौहर और जैद ने शादी से पहले अपने हाथों का एक क्ले आर्टिस्ट से क्ले इंप्रैशन भी बनवाया है.
जिसकी तस्वीरें गौहर ने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, इसे उन्होंने शादी की तारीख के साथ फ्रेम करवाया है, सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर उन्होंने शेयर की है.
ये भी पढ़ें : Joe Biden ने लाइव टीवी पर लगवाया कोरोना का टीका
आपको बता दें कि इससे पहले होने वाले दूल्हे राजा और होने वालीं दुल्हन ने सोशल मीडिया पर चिक्सा सेरेमनी की तस्वीरों को शेयर किया था, इन तस्वीरों में गौहर और जैद पीले रंग के कपड़ों में हुए बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
तस्वीरों का कैप्शन दोनों का सेम है, गौहर ने लिखा- ‘जब मेरा आधा हिस्सा तुम्हारे आधे हिस्से से मिला और एक हुआ, तब बैटर हाफ बना, हमारे सबसे सुंदर पल, अलहमदुल्लिलाह, गाजा सेलिब्रेशन का पहला दिन, चिक्सा.’