नई दिल्ली-सलमान खान बॉलीवुड में दूसरो की मदद के लिए पहचाने जाते है. सलमान इससे पहले भी वह कई बार लोगों की मदद करते हुए नजर आए हालांकि वह इस बात को हमेशा लोगों से शेयर करने से शर्माते हैं. इस बीच दबंग खान के बेहद ही करीबी मित्र जावेद जाफरी ने सोशल मीडिया पर ट्विटर के ज़रिए ट्वीट करते हुए सलमान खान के केरल बाढ़ पीड़ितों को दिए गए दान की जानकारी दी है.जिसमे सलमान खान की रकम का ज़िक्र भी किया गया है।
Heard @BeingSalmanKhan donated ₹12cr for Kerala.. this man is something else. Kitnon ki duaein leke chal rahi hain isey. God Bless you bro. Love and #Respect
— Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) August 26, 2018
जावेद जाफरी ने ट्वीट किया – ‘सलमान खान ने केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए सीएम रिलीफ फंड में 12 करोड़ रुपए दान दिए हैं. यह इंसान सही में कुछ अलग है. कितनों की दुआएं लेकर चल रहा है. भगवान आपको सलामत रखे. आपकी इज्जत करने के साथ ही आपसे बहुत प्यार करता हूं.’ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के दान किए आंकड़ों को देखें तो अब तक सबसे ज्यादा रुपए दान करने वाले अभिनेता सलमान खान ही बन गए है.
सलमान खान के अलावा अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, कंगना रनौत, कुणाल कपूर रिलीफ फंड में दान कर चुके हैं. वहीं साउथ स्टार्स की बात करें तो रजनीकांत, राम चरन और अल्लू अर्जुन ने भी बाढ़ में तहस नहस हुए पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए थे और बड़ी नकदी देकर बाढ़ पीड़ितों की मदद की है.
आपको बता दें,कि केरल में आई प्राकृतिक आपदा से बाढ़ की वजह से 300 लोगों की म्रत्यु हो गई है और लाखों लोगों को अपने घर से बेघर होना पड़ा है. बेघर लोग कही मस्जिद में तो कही मंदिर में कही मदरसे में तो कही चर्च में बने राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं. लगभग एक दशक बाद भारी बारिश की वजह से राज्य में ऐसी बाढ़ आई है. केरल में आई इस त्रासदी से निपटने के लिए राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी काफी सजग है