मुंबई। गुरुवार शाम को मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन के बाहर बना ब्रिज गिर गया। इस दुर्घटना में 6 महिलाओं समेट 6 लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 34 लोग घायल हो गए। घटना का खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया। अब पुलिस ने इस मामले में बीएमसी और रेलवे अधिकारियों पर लापरवाही के चलते गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
इस हादसे के बाद सियासत शुरु हो गई है। राजनीतिक दल एक दूसरे पर आऱोप लगा रहे हैं। कांग्रेस ने मुंबई में एक फुटओवर पुल के ढहने की घटना पर बृहस्पतिवार को दुख जताया और कहा कि बार बार हो रहे इस तरह के हादसों की जिम्मेदारी लेते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल को इस्तीफा देना चाहिए या फिर उन्हें बर्खास्त किया जाये।
मामले में विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि मुंबई ब्रिज हादसे के बारे में सुनकर दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने कहा, आशा करता हूं कि प्रशासन त्वरित कदम उठाएगा और घायलों को तत्काल चिकित्सा मदद मुहैया कराएगा। उन्होंने कहा कि बार बार हो रहे इस तरह के हादसों के लिए मोदी सरकार और महाराष्ट्र सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री के ऑडिट से जुड़े बड़े बड़े दावे बार बार झूठ साबित हो रहे हैं।
एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, हादसे के वक्त सिग्नल लाल था जिसकी वजह से कई गाड़ियां रुकी थीं, अन्यथा हादसा और भी बड़ा हो सकता था। उस वक्त अगर 60 सेकेंड की रेड लाइट न होती तो इस फुट ओवर ब्रिज के नीचे से कई कारें, मोटरसाइकिल और दूसरे वाहन गुजर रहे होते और वे इसकी चपेट में आ गए होते। बताया जा रहा है कि कुर्रा रोड के उस सिग्नल पर सैकड़ों लोग मौजूद थे। दूसरी तरफ ब्रिज के नीचे एक टैक्सी खड़ी थी और कुछ ठेले वाले थे।
Precio De Cialis viagra Cats On Amoxicillin Medicament Lioresal Buy Propecia In The Us
Viagra Ohne Rezept Serios Drug Ratings viagra online pharmacy Viagra A Cosa Serve Cialis 20 Acheter
Propecia Firenze generic cialis Diabetic And Taking Amoxicillin Sildenafil Pas Cher 120 Mg Kamagra Oral Jelly Paris
Problemas Comprar Propecia Cialis Naturale In Farmacia Vpxl cialis overnight shipping from usa Cialis Se Puede Comprar En Farmacias
Que Es La Cialis priligy france Comprar Levitra En Andorra Amoxil Cream Candidiasis Benzyl Alcohol Medicamento Cialis Tadalafil