पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बाद अब कल्कि धाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कर्नाटक चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाषा को लेकर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव में भाषा का स्तर देख के लगता है, कि देश हार रहा है।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट कर लिखा, “कर्नाटक में कौन जीतेगा और कौन हारेगा इसका फ़ैसला 15 को होगा, लेकिन भाषा और भाषण का स्तर देख के लगता है, कि देश हार रहा है”।
कर्नाटक में कौन “जीतेगा” और कौन “हारेगा” इसका फ़ैसला 15 को होगा, लेकिन “भाषा” और “भाषण” का स्तर देख के लगता है, कि “देश” हार रहा है.
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) May 9, 2018
बता दें कि पीएम मोदी कर्नाटक में चुनावी रैलियों के दौरान विपक्षी पार्टियों पर इस तरह हमलावर हैं कि उन्हें भाषा के चयन का भी ख्याल नहीं है। वो तकरीबन हर रैली में विपक्षियों पर निशाना साधते हुए अमर्यादित बयान दे रहे हैं। जामखंडी में एक रैली के संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा था कि कांग्रेस को उत्तरी कर्नाटक में पाए जाने वाले मुधोल हाउंड कुत्ते से देशभक्ति सीखनी चाहिए, जिसे भारतीय सेना में शामिल किया गया है।
इससे पहले उन्होंने सिद्धारमैया सरकार पर भी अमर्यादित टिप्पणी की थी। उन्होंने सिद्धारमैया सरकार को ‘‘सीधा रुपैया सरकार” और ‘‘10 प्रतिशत कमीशन सरकार” कहा था। जिसके बाद सिद्धारमैया ने पीएम मोदी को कानूनी नोटिस भी भेजा था। जिसमें उन्होंने सार्वजनिक माफी की मांग की थी।
ग़ौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी पीएम मोदी की भाषा को अशोभनीय बता चुके हैं। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी अपने विरोधियों के लिए जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं, वो इससे पहले कभी किसी पीएम ने नहीं की। उन्हें प्रधानमंत्री पद की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए।