नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी के आंतरिक सर्वे का हवाला देते हुए बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि 56 फीसदी लोगों को लगता है कि पुलवामा आ!तंकी हम!ले और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने जिस तरह का आचरण किया उसकी वजह से उन्हें चुनावों में हार का सामना करना पड़ेगा। हालांकि केजरीवाल के इस दावे पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है। बीजेपी की ओर से कहा गया कि यह शर्म की बात है कि केजरीवाल देश के सैनिकों की जांबाज कार्रवाई को फायदे-नुकसान के तौर पर देख रहे हैं।
भाजपा अपने ‘आचरण’ की वजह से हारेगी चुनाव: केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा, “आम आदमी पार्टी ने एक सर्वे कराया जिसमें पता चला है कि भारत-पाकिस्तान के बीच टकराव से बीजेपी जिस तरह निपट रही है उसका लोगों पर ‘नकारात्मक’ असर पड़ा है। इसके बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “56 फीसदी लोगों को लगता है कि भाजपा अपने ‘आचरण’ की वजह से चुनाव हारेगी।” एक ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा, “सवाल था कि पुलवामा और उसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते भाजपा जीतेगी या हारेगी।

हालांकि आम आदमी पार्टी के इस सर्वे पर सवाल उठाते हुए बीजेपी नेता विजेंदर गुप्ता ने कहा, “पुलवामा में आतं!कवादी हमला और बालाकोट में भारतीय वायु सेना की कार्रवाई केजरीवाल के लिए एक राजनीतिक मुद्दा है लेकिन भारतीय जनता पार्टी इसे राष्ट्रीय सम्मान के रूप में देखती है।
विजेंद्र गुप्ता ने आगे कहा, “यह बड़े दुख की बात है कि अरविंद केजरीवाल हमारे जवानों की बहादुरी को जीत और हार से जोड़कर देख रहे हैं। यही कारण है कि वह पाकिस्तान के पोस्टर ब्वॉय बन गए हैं।” इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया, “अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी अपने ‘फर्जी’ सर्वे के जरिए लोगों को ‘गुमराह’ कर रहे हैं।”