दिल्ली के कंझावला हादसे को लोग अभी भूल भी नहीं पाए थे कि इसी तरह का यूपी में एक और हादसा हो गया। इससे पहले बांदा में भी ऐसा ही दर्दनाक घटना सामने आई थी। हरदोई के सोल्जर बोर्ड चौराहे के पास शाम पांच बजे आशा नगर निवासी 16 वर्षीय छात्र कोचिंग पढ़ने जा रहा था। तभी तेज रफ्तार कार ने छात्र को टक्कर मार दी। आसपास के लोग दौड़े तो चालक ने कार भगा दी।
ट्यूशन पढ़कर साइकिल से लौट रहे छात्र का पैर कार में फंस गया। इससे घबराए ड्राइवर ने कार नहीं रोकी, बल्कि उसमें फंसे हुए छात्र काफी दूर तक घसीटता हुआ दौड़ा ले गया। आखिरकार भीड़ ने कार को रोक लिया और उसके ड्राइवर को खूब पीटा।
शहर कोतवाल संजय पांडे ने बताया कि चालक को हिरासत में ले लिया गया है। घायल छात्र खतरे से बाहर है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल छात्र के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।
बता दें कि इस तरह की घटना दिल्ली में हुआ था, दिल्ली की रहने वाली अंजलि जो 31 दिसंबर 2022 की लेट नाइट तड़के 3-4 बजे के बीच स्कूटी से अपने घर जा रही थी। इसी दौरान एक कार ने स्कूटी को धक्का मार दिया और फिर लड़की को सुल्तानपुरी से दिल्ली के कंझावला तक लगभग 7-12 किलोमीटर तक घसीटी गई। लड़की का शव पुलिस को नग्न अवस्था में मिला। शरीर पर कपड़े नहीं थे। पैर और हाथ भी शव के साथ नहीं थी।