नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी को मिली जीत पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि यह जीत न केवल हमारे युवाओं के राष्ट्रवाद के प्रति असीम विश्वास का प्रमाण है बल्कि इस बात का भी प्रमाण है कि नया भारत राष्ट्र निर्माण के प्रति कितना प्रतिबद्ध है।
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव 2019 में में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को बड़ी जीत हासिल हुई है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और ज्वाइंट सेक्रेटरी के पदों पर आरएसएस की छात्र इकाई एबीवीपी को जीत मिली है। वहीं कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई को सिर्फ सेक्रेटरी के पद पर ही जीत हासिल हो सकी है।
एबीवीपी की तरफ से अध्यक्ष पद पर अक्षित दहिया अध्यक्ष ने जीत दर्ज की है। उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपीस के प्रदीप तंवर और जॉइंट सेक्रेटरी पद पर शिवांगी खरवाल जीतीं हैं। एनएसयूआई से सचिव पद पर आशीष लांबा को जीत मिली है। पिछले साल तीन पदों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और एक पर नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने जीत दर्ज की थी।
दिल्ली युनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के लिए गुरुवार को मतदान हुआ था। चुनाव में 39.90 प्रतिशत छात्रों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसके बाद आज वोटों की गिनती हुई। शुक्रवार सुबह काउंटिंग शुरू होने के बाद से ही एबीवीपी ने लगातार बढ़त बनाए रखी और तीन पोस्ट जीतीं। सिर्फ सेक्रेटरी पोस्ट ही एनएसयूआई जीत हासिल कर सकी