समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर प्रशासन की कार्रवाई के बाद रामपुर में तनाव काफी बढ़ता दिख रहा है। प्रशासन ने यहां सुरक्षा बंदोबस्त कड़े कर दिए हैं। किसी भी आशंका को देखते हुए यहां धारा 144 लालू कर दी गई है। साथ ही सीमाएं सील कर दी गई हैं। उधर, रामपुर जाने के प्रयास में एसपी के नेताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। आजम खान के बेटे और समजावादी पार्टी के विधायक अब्दुल्ला आजम को भी पुलिस ने धारा 144 के उलंघन मामले में गिरफ्तार कर लिया है। उधर, विरोध कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प की भी खबर है। उधर, डीजीपी ओपी सिंह ने साफ कहा है कि किसी को भी कानून-व्यवस्था के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।
आजम और अब्दुल्ला पर कार्रवाई से नाराज सपाई
बता दें, आजम खान के जौहर यूनिवर्सिटी पर छापे और विधायक अब्दुल्ला आजम से पूछताछ से नाराज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता रामपुर में सड़क पर उतर आए। मामले को देखते हुए प्रशासन ने रामपुर में धारा 144 लागू कर दी। इसके बाद भी सपाईयों का प्रदर्शन जारी रहा। पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन को लेकर कार्रवाई करते हुए अब्दुल्ला आजम और रामपुर जाने की जिद पर अड़े मुरादाबाद के सांसद एसटी हसन और पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव को हिरासत में लिया गया है।
बताया जा रहा है कि आजम खान पर रामपुर जिला प्रशासन की एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगा रहे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बदायूं, संभल, मुरादाबाद, अमरोहा, पीलीभीत, बरेली, बिजनौर के नेताओं और कार्यकर्ताओं को रामपुर पहुंचने का निर्देश दिया था, जिसके चलते पुलिस ने सारी सीमाएं सील कर दी हैं। बता दें कि पुलिस रामपुर में एंट्री की गई हर गाड़ी की चेकिंग के साथ उनके नाम, पता और फोन नंबर की जानकारी ले रही है। वहीं, इस बारे में एसएसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से यह इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में धारा 144 लागू है।