लोकसभा चुनाव 2019 से पहले कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार (1 फरवरी) को 2019-20 का बजट पेश किया। मोदी सरकार ने आगामी आम चुनाव के मद्देनजर किसानों, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, नौकरीपेशा लोगों के लिए अपना खजाना खोलते हुए अगले वित्त वर्ष के अंतरिम बजट में घोषणाओं की झड़ी लगा दी। सरकार के इस बजट पर राजनीतिक बयानबाजी भी जमकर हो रहीं है। सरकार के इस अंतरिम बजट को कांग्रेस ने ‘अकाउंट फॉर वोट (मत पाने के लिए अनुदान)’ करार देते हुए कहा कि घोषणाएं सिर्फ चुनाव को ध्यान में रखकर की गई हैं। तो वहीं, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि यह नये भारत के निर्माण को समर्पित मोदी सरकार के संकल्प एवं प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इसी बीच, अब आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अंतरिम बजट के दौरान 2 हेक्टेयर किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की घोषणा को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है।

किसानों को लेकर की गई इस घोषणा पर संजय सिंह ने कहा कि क्या केंद्र सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया? सरकार ने सिर्फ बड़े व्यापारियों के ऋण माफ किए हैं। उन्होंने आगे कहा कि आप किसानों को 17 रुपये प्रतिदिन दे रहे हैं और इसे सर्जिकल स्ट्राइक कह रहे हैं। क्या यह पाकिस्तान है? याद रखें, यह भारत है, पाकिस्तान नहीं। कम से कम ऐसे शब्दों का उपयोग न करें। इस मामले में आप नेता संजय सिंह ने कहा कि, किसान का जो लागत मूल्य है अनाज पर, वह भी उसे नहीं मिल रहा। 50 पैसे प्रति किलो उसे प्याज बेचने पड़ते हैं, आलू सड़क पर नष्ट करने पड़ते हैं। किसान की बात करने का आपको कोई हक ही नहीं है।

आपने किसानों का कर्जमाफ किया क्या, जिससे उनकी कमर टूटी हुई है, जिसके कारण उन्हें आत्मह!त्या करने पर मजबूर होना पड़ता है। आपने बड़े-बड़े पूंजीपतियों का साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये माफ किया। 8 लाख 55 हजार करोड़ रुपये का कर्जा चंद उद्योगपतियों के ऊपर इस देश में है, तो चंद लोगों को आप इतनी बड़ी राहत देते हैं। मगर जहां करोड़ों की संख्या में किसान हैं, उनके ऊंट के मुंह में जीरा, उसको 17 रुपये रोज। नीरव मोदी कमाएगा और 21 हजार करोड़ रुपये लूट कर भाग जाएगा। विजय माल्या, ललित मोदी हजारों करोड़ देश से लूटेंगे और भाग जाएंगे।