नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की नीतियों पर लगातार सवाल उठाने के चलते कुमार विश्वास को राजस्थान प्रभारी पद से हटा दिया गया है। पार्टी में बीते काफी वक़्त से अंदरूनी विवाद चल रहा है.पार्टी इसे सुलझाने की लगातार कोशिश करती रही है लेकिन इसे सुलझाने में पार्टी को ख़ास कामयाबी हासिल नहीं हुई है।
इसी बीच को आप नेता कुमार विश्वास राजस्थान प्रभारी के पद से हटा लिया है। इस बात की पुष्टि पार्टी के नेता आशुतोष ने की। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस करके बता कि विश्वास को राजस्थान प्रभारी पद से हटा दिया गया है। माना जा रहा है कि कुमार विश्वास के बागी तेवर से पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की नाराजगी के चलते यह कार्रवाई हुई है।
दिल्ली की सत्ता पर क़ाबिज़ आम आदमी पार्टी देश भर में विस्तार की कोशिश में है लेकिन पार्टी को पंजाब, हरियाणा के अलावा दूसरे राज्यों में दिक्क़त आ रही है। पंजाब और हरियाणा में आम आदमी पार्टी का संगठन बन गया है लेकिन राजस्थान जैसे राज्य में पार्टी को काफ़ी काम करने की ज़रुरत है।
कुमार अपने निजी कारणों की वजह से राजस्थान की राजनीति में उस तरह सक्रीय नहीं हो पा रहे थे और ना ही वो पार्टी को ही अधिक समय दे पा रहे थे। कुमार विश्वास पहले भी अपनी पार्टी से नाराज़ चल रहे हैं, वो राज्य सभा चुनाव को लेकर भी पार्टी से नाराज़ रहे थे। ऐसे में उनका पद से हटाए जाना एक बार फिर नए विवाद को जन्म दे सकता है।
पार्टी नेता आशुतोष ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि कुमार विश्वास को हटाने का फैसला पार्टी की पॉलिटिकिल अफेयर कमेटी की मीटिंग में लिया गया। अब उनकी जगह पार्टी के कोषाध्यक्ष दीपक वाजपेयी को राजस्थान की कमान सौंपने का फैसला लिया गया बताया जा रहा है कि दीपक वाजपेयी लंबे समय से राजस्थान में सक्रिय हैं। इस नाते पार्टी नेतृत्व ने उन्हें पार्टी की बागडौर सौंपी है।