अगरतला: त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में दिल्ली के ‘निर्भया कांड’ जैसा दिल दहला देने वाला मामला सामना आया है। यहां एक महिला के साथ 9 लोगों ने गैंगरेप किया और फिर उसे चलती कार से सड़क पर फेंक दिया। महिला अभी हॉस्पिटल में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना ने पूरे नार्थ ईस्ट को हिला दिया है। पुलिस ने 6 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक अगरतला चिकित्सा महाविद्यालय से छह साल की बीमार बेटी से मिलकर लौट रही महिला के साथ चलती कार में हैवानियत की गई। गैंगरेप करने के बाद आरोपियों ने उसे सड़क पर फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि ये घटना गुरुवार की है। जहां 32 वर्षीय पीड़िता से चलती कार में गैंगरेप किया गया और फिर उसे सर्किट हाउस के पास फेंक दिया।
वहां से गुजर रहे राहगीरों ने महिला को जीबी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के सूत्रों ने बताया महिला की हालत गंभीर, लेकिन स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पति ने बुधवार को पूर्वी अगरतला महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने 6 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। पूर्वी अगरतला महिला थाने की प्रभारी मुमताज हसीना ने शिकायत के हवाले से बताया कि मंगलवार करीब शाम साढ़े सात बजे पीड़िता घर जाने के लिए ऑटो रिक्शा में सवार हुई जिसके ड्राइवर को वह जानती थी। लेकिन वो उसे और यात्रियों को लेने की बात कर दूसरे रास्ते पर ले गया।