पूरे देश भर में आजकल भीड़ द्वारा लोगो को पीटने वाली वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के अलगीढ़ रेलवे स्टेशन पर का है। जहां दर्जनों लोगों की भीड़ अचानक इलाज के लिए कन्नौज से आए एक मुस्लिम परिवार पर हमला कर दिया। लेकिन 20-25 अज्ञात भगवाधारियों ने उनके साथ मारपीट की। दो युवकों और महिलाओं के चोटे आई हैं, जिनको मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 147, 394, 352 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग की जांच की बात कह रही है। वहीं, पीड़ित परिवार काफी सहमा हुआ है। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी के बाद बड़ी संख्या में अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र मौके पर पहुंच गए और हालात बेहद तनाव पूर्ण हो गए।
जानकारी के अनुसार रविवार शाम कन्नौज के एक परिवार पर दो दर्जन से अधिक लोगों ने हमला कर दिया। आरोप है कि महिलाओं के बुर्का पहने होने और मुस्लिम होने की वजह से हमला किया गया। जीआरपी ने घायलों को जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। जीआरपी के मुताबिक, एक दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी शिनाख्त की जा रही है ।
जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह का कहना है की ट्रेन से उतरने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ है। जिनमे दो पुरुषों को चोट आई हैं। ट्रेन से उतरते समय इनको हटने के लिए कहा गया था, जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, घटना की जानकारी पाकर एएमयू के छात्र जीआरपी थाने पहुंचे। छात्र नेता जैद का कहना है कि, जब लोग वहां पिट रहे थे तो पुलिस प्रशासन क्या कर रहा था? भीड़ किसी को भी मारेगी? देश को क्या बना रखा है। पीड़ित को एक ग्रुप द्वारा पीटा गया।