उत्तर प्रदेश में महिला अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। योगी सरकार राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद महिला अपराध कम होने और महिला सुरक्षा बढ़ने के दावे करती आई है। लेकिन फिर भी इस तरह के मामले यूपी में ज्यादा बढ़ रहे हैं। ताज़ा मामला आजमगढ़ से सामने आया है यहाँ एक मुस्लिम युवक ने घर में घुसकर नाबालिग दलित नाबालिग युवती को आग लगा दी।
यह मामला निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरीहा गांव का है। परिजनों ने बताया कि आरोपी युवक लंबे समय से उसकी बेटी को परेशान कर रहा था।
वह बार-बार फोन नंबर के लिए दबाव बना रहा था। घटना वाले दिन वह उसके घर में घुस गया और नंबर लेने के लिए उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। नाबालिग ने जब छेड़छाड़ का विरोध किया तो उसने तेल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया।
जब लड़की के परिजनों से उसे इस हालत में देखा तो वह उसे बचाने के लिए दौड़े और आरोपी युवक को पकड़ लिया। लोगों ने आरोपी युवक की जमकर पिटाई कर दी। आग से झुलसी नाबालिग को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मामला दो अलग-अलग समुदायों से जुड़े होने की वजह से गांव और आसपास के क्षेत्र में तनाव का माहौल है। तनाव के मद्देनजर गांव में भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पकड़ा गया आरोपी भी उसी गांव का रहने वाला है।