नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में नफरत का जहर बो रहे हैं, वो झूठ के सहारे चुनाव जीत रहे हैं और देश के बांट रहे हैं। तीन दिन के दौरे पर केरल पहुंचे राहुल ने शनिवार को अपने ससंदीय क्षेत्र वायनाड के कलपेट्टा में एक सभा के दौरान ये बातें कहीं। कलपेट्टा में रोड शो कर मतदाताओं का धन्यवाद करने के बाद उन्होंने जमकर मोदी पर निशाना साधा।
राहुल गांधी ने वायनाड में कहा, देशभर में हमारी लड़ाई जहर फैलाने वालों से है। इस जहर को मोदी फैला रहे हैं, ये शब्द भारी है लेकिन सच यही है कि मोदी ने नफरत से देश को बांटने की कोशिश की है। मोदी देश की बुराई का प्रतिनिधितव करते हैं। वो सबसे घटिया के प्रतिनिधि हैं, वो गुस्सा, नफरत, असुरक्षा और झूठ के प्रतिनिधि हैं।
शनिवार सुबह राहुल गांधी ने कलपेट्टा में रोड शो किया। कलपेट्टा वायनाड लोकसभा का हिस्सा है। राहुल वायनाड से भारी मतों से जीतकर सांसद बने हैं। रोड शो में राहुल ने मतदाताओं का शुक्रिया किया। उन्होंने कहा कि वायनाड का हर बाशिंदा भले ही वो कांग्रेस की विचारधारा का हो या फिर किसी और सोच से ताल्लुक रखता हो, सभी के लिए मैं हमेशा खड़ा रहूंगा और सभी के लिए मेरे दरवाजे खुले हैं।
लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी शुक्रवार को पहली बार अपने ससंदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे है। शुक्रवार को भी राहुल ने कई इलाकों में रोड शो कर यहां की जनता को धन्यवाद दिया। राहुल गांधी यहां आम नागरिकों के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मिल रहे हैं। तीन दिन में राहुल दो दर्जन से ज्यादा कार्यक्रमों हिस्सा बनेंगे।