दुबई (यूएई): दुबई के एक भारतीय कारोबारी ने पाकिस्तान के दक्षिण-पूर्व सिंध प्रांत के अत्यंत गरीब इलाके में करीब 62 हैंडपंप लगवाए हैं। मीडिया के मुताबिक, कारोबारी जोगिंदर सिंह सलारिया ने सिंध प्रांत के थारपरकर जिले की दुर्दशा के बारे में जानकर यह फैसला लिया। सालरिया ने यह मदद वहां के एक सामाजिक कार्यकर्या के जरिए पहुंचाई। उसने बताया, “सोशल मीडिया पर जब मुझे यह पता चला कि इस जिले के हालात बेहद खराब हैं तब मैंने यह फैसला लिया।”
सलारिया 1993 से यूएई में रह रहे हैं। उनका ट्रांसपोर्ट बिजनेस है। उन्होंने बताया, “मैंने सोशल नेटवर्किंग साइट्स जैसे फेसबुक और यूट्यूब के जरिए पाकिस्तान में सामाजिक कार्यकर्ताओं तक पहुंचा और इस पूरे ऑपरेशन को फंड किया।
सोशल मीडिया पर देखा था पाकिस्तान का ये बुरा हाल
इतना ही नहीं जोगिंदर सिंह सलारिया ने इस इलाके में रहने वाले लोगों के लिए खाने का सामान भी भिजवाया है। उन्होंने बताया कि, मैंने सोशल नेटवर्किंग साइट्स जैसे फेसबुक और यूट्यूब के जरिए पाकिस्तान में सामाजिक कार्यकर्ताओं तक पहुंचा और इस पूरे ऑपरेशन को फंड किया। सलारिया 1993 से संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे हैं और परिवहन कारोबार से जुड़े हैं। सलारिया ने हाल ही में पहल चैरिटेबिल ट्रस्ट लॉन्च किया है। वे इसी के तहत लोगों की मदद कर रहे हैं।
खलीज टाइम्स से अनुसार जोगिंदर सिंह सलारिया ने बताया कि, पुलवामा हमले के बाद जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया था, तब हम इन गांवों में हैंडपंप लगा रहे थे। बता दें कि इस साल फरवरी में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध बेहद तनाव पूर्ण चल रहे हैं।
पाकिस्तान के सबसे गरीब इलाकों में से है थारपारकर जिला
पाकिस्तान के सामाजिक कार्यकर्ता बी खानगर ने बताया कि इस गांव में अच्छी सड़के नहीं हैं। चिकित्सा नहीं के बराबर है। इलाज के लिए 50 किमी का सफर तय करना पड़ता है। स्कूल की हालत बेहद खस्ता है। बच्चे भी स्कूल नहीं जाते। संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की रिपोर्ट मुताबिक, थारपारकर जिले में सिंध प्रांत का सबसे कम विकास हुआ और यहां कि 87% जनता गरीब है।