उत्तर प्रदेश के बाहुबली और पूर्व सांसद अतीक अहमद को अहमदाबाद जेल में ट्रांसफर कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार अतीक अहमद को नैनी जेल प्रयागराज से आज अहमदाबाद की जेल में शिफ्ट किया गया है। इस दौरान प्रयागराज से अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा के बीच वाराणसी एयरपोर्ट लाया गया।
खबरों के मुताबिक, शनिवार को ही अतीक अहमद को गुजरात की अहमदाबाद जेल में शिफ्ट करने का आदेश आ गया था। राज्य सरकार की ओर से एयर टिकट नहीं उपलब्ध करा पाने के कारण अतीक अहमद को दो दिन तक नैनी जेल में रहना पड़ा। जिसके बाद पूरी प्रक्रिया होने के बाद आज सुबह ही कड़ी सुरक्षा के बीच अतीक अहमद को वाराणसी एयरपोर्ट ले जाया गया, जहां से वह गुजरात भेजा गया।
सुप्रीम कोर्ट ने अप्रैल में इस मामले पर सुनवाई करते हुए सीबीआई को अतीक अहमद और उनके सहयोगियों के खिलाफ जांच का आदेश दिया था। कोर्ट का ये आदेश कारोबारी मोहित जायसवाल के कथित अपहरण और अत्याचार के मामले दिया गया है।
गौरतलब है कि अतीक अहमद पर लखनऊ के जमीन कारोबारी मोहित अग्रवाल को अपने गुर्गों से अगवा करवाकर देवरिया जेल में ही पीटने का आरोप है। इसके साथ कारोबारी की कई कंपनियों को जबरन अपने गुर्गों के नाम ट्रांसफर करवाने का भी आरोप है। देवरिया जेल में कारोबारी की पिटाई का मामला सामने आने के बाद सूबे की योगी सरकार में जेल के अंदर माफियाओं पर सख्ती की भी पोल खुल गई थी।
पीड़ित बिल्डर मोहित ने अपनी शिकायत में कहा था कि 26 दिसंबर 2018 को अतीक अहमद के गुर्गों ने उसे सरेआम अगवा कर लिया था। उसे गाड़ी से देवरिया जेल के अंदर ले जाया गया, जहां अतीक अहमद ने उसकी बंधवाकर पिटाई करवाई।
इसके बाद योगी सरकार ने अतीक अहमद को बरेली जेल भेजने के साथ देवरिया जेल के कई अधिकारियों पर भी कारवाई की थी। लेकिन बाद में अतीक अहमद को नैनी जेल में शिफ्ट किया गया था। अतीक अहमक के बरेली से नैनी जेल पहुंचने पर एक पीआईएल दाखिल किया गया था। इस पीआईएल पर संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से गुजरात के किसी जेल में भेजने का आदेश दिया था।