नई दिल्ली। इस वक्त पूरा भारत गर्मी की चपेट में है, उत्तर से लेकर दक्षिण तक चारों ओर गर्मी की चुभन है, लोगों का बुरा हाल हो रहा है लेकिन इसी बीच मौसम विभाग ने यूपी में आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है, विभाग के मुताबिक अगले तीन घंटों के अंदर लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी और उसके आस-पास के इलाकों में आंधी-तूफान आ सकता है और बिजली चमक सकती है।
एक दिन पहले ही भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा था कि जून से सितंबर तक रहने वाला दक्षिण पश्चिम मॉनसून इस साल सामान्य रहेगा जिससे पूरे देश में औसतन बारिश की दर सामान्य यानि 96 फीसदी होगी।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमोत्तर भारत में मॉनसून की अवधि में 94 फीसदी बारिश होने के आसार हैं जबकि मध्य भारत में इसके 100 फीसदी रहने की संभावना जताई गई है। वहीं पूर्वोत्तर भारत में मॉनसून के 91 फीसदी और दक्षिण के क्षेत्रों में यह 91 फीसदी बरसने की संभावना है।
वैसे इस वक्त चिलचिलाती धूप में लोगों को मजबूरन काम के लिए बाहर निकलना पड़ रहा है, उत्तर से लेकर दक्षिण तक चारों ओर गर्मी की चुभन है, शुक्रवार को ही मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए ‘रेड कलर’ की चेतावनी जारी की थी, पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने कहा कि तापमान 45 डिग्री तक जा सकता है इसलिए लोग अपनी सेहत का ख्याल खुद रखें।
इससे पहले भी मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्र में अगले 3 दिनों तक हीट वेव की चेतावनी जारी की थी, इन क्षेत्रों के अधिकांश स्थानों में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को दोपहर के समय देखभाल करने और बाहर जाने से बचने की सलाह दी है।