नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस की नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी-एनडीए को मिली जीत के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ होने का दावा किया है। ममता बनर्जी ने सत्ताधारी पार्टी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने ईवीएम पर भी सवाल खड़े किए और चुनाव में टीएमसी को हुए वोटों के नुकशान पर संदेह व्यक्त किया।
ममता बनर्जी ने कहा कि लोगों के मन में कुछ संदेह है। हमें भी संदेह हैं। ऐसे निर्वाचन क्षेत्र जहां हम एक लाख से कम वोटों से हारे है, वहां भी संदेह है। ममता बनर्जी ने कहा कि इन सीटों की ईवीएम में कुछ प्रोग्रामिंग की गई थी जिसकी वजह से ये परिणाम आया है। ममता बनर्जी ने कहा कि 5-6 सीटों पर उनकी पार्टी ने मामलू अंतर से गंवा दीं, जिसका मुख्य कारण पोस्टल बैलेट हैं।
ममता बनर्जी ने आशंका जताते हुए कहा कि इस बार ईवीएम में कुछ प्रोग्रामिंग की गई थी, पिछले तीन महीनों से मुझे अधिकारियों की ओर से इस तरह की जानकारी मिल रही थी। इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने के लिए विदेश राष्ट्रों का भी हाथ है। ममता ने कहा कि इसमें विदेशों का भी हाथ हैं, मैं राष्ट्र के हित में और अधिक कुछ नहीं कहना चाहती। ममता बनर्जी ने कहा कि जब तक मैं जीवित हूं, मैं अप्रिय सच्चाईयों उजागर करती रहूंगी।
बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में अमित शाह की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी ममता बनर्जी के किले में सेंध लगाने में कामयाब रही है। क्योंकि 42 लोकसभा सीटों वाले राज्य पश्चिम बंगाल में बीजेपी इस बार ममता बनर्जी के किले में सेंध लगाने में कामयाब रही है। 42 सीटों में से भाजपा ने 18 पर जीत दर्ज की है जबकि तृणमूल कांग्रेस को 22 सीटों पर जीत मिली है। इसके अलावा कांग्रेस पार्टी ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की है। इस तरह से आप देख सकते हैं कि बीजेपी ने किस तरह से पश्चिम बंगाल में सीटें जीतने में कामयाब रही है। हालांकि आपको ये भी बता दें कि इस बार के चुनाव प्रचार में बीजेपी और तृणमूल के बीज काफी तना-तनी भी देखने को मिली थी।