नई दिल्ली। देशभर में लोग रमजान न के पाक महीने में रोजे रख रहे हैं और इबादत कर रहे हैं। इस बीच गुरुग्राम में सदर बाजार में माहौल बिगाड़ने वाली खबर सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि सदर बाजार में 5-6 युवकों ने उसे स्कल टोपी पहनने की वजह से उसके साथ मारपीट की और धमकी दी। इसमे से एक युवक ने धमकी दी कि उसके इलाके में इस तरह की टोपी पहनना मना है। पीड़ित ने बताया कि मैंने उस व्यक्ति से कहा कि मैं नमाज पढ़कर वापस आ रहा हूं, लेकिन इन लोगों ने मेरी टोपी उतार दी और मुझे तमाचा जड़ दिया।
पीड़ित की पहचान मोहम्मद बरकर आलम के रूप में हुई है, वह गुरुग्राम के जैकब पुरा इलाके में रहता है। इस मामले की पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। अपनी शिकायत में उसने कहा कि चार अज्ञात लोगों ने उसके साथ पारंपरिक टोपी पहनने की वजह से मारपीट की और उसे धमकी दी। उसने यह भी आरोप लगाया है कि इन लोगों ने उससे भारत माता की जय नारा लगाने को भी कहा।
आलम ने बताया कि मैंने जैसा इन लोगों ने कहा वैसा ही किया, भारत माता की जय के नारे भी लगाए, फिर इन लोगों ने जय श्री राम का उद्घोष करने को कहा लेकिन मैंने ऐसा करने से इनकार कर दिया। इसी दौरान एक युवक ने सड़क पर पड़ी एक लाठी उठाई और मुझे पीटना शुरू कर दिया। इन लोगों ने मेरी पीठ पर हमला किया। वहीं इस मामले में एसीपी ने कहा कि हमने शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर ली है। हम इलाके में लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहे हैं। जल्द ही आरोपियों की पहचान करके उनकी धरपकड़ की जाएगी।
मालूम हो कि गुरूग्राम के धमसपुर गांव में होली वाले दिन एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। 21 मार्च की शाम कुछ दबंग लोगों ने मिलकर एक मुस्लिम परिवार के सदस्यों को लाठी-डंडों से खूब पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पांच से छः लोग एक घर में घुसकर लोगों को लाठियों से पीट रहे हैं। जबकि घर की औरतें अपने आप को छत पर बंद कर जोर-जोर से चीख रही हैं।