नई दिल्ली। द्रविड़ मुनेत्र कझगम (द्रमुक) के अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कहा है कि 23 मई को यूपीए की कोई मीटिंग नहीं है। स्टालिन का कहना है कि 23 मई को नतीजों का ऐलान होगा और शाम को जब तक नतीजे नहीं आ जाते, तब तक किसी मीटिंग का कोई फायदा नहीं है, इसके बाद ही राजनीतिक दल मीटिंग करेंगे। हाल ही में इस तरह की खबरें मीडिया में आई थीं कि सोनिया गांधी ने यूपीए के सहयोगियों को पोन कर 23 मई को बैठक बुलाई है।
सोनिया गांधी की ओर से मीटिंग बुलाने की खबरों पर यूपीए की अहम सहयोगी द्रमुक के अध्यक्ष स्टालिन ने कहा कि कोई मीटिंग 23 मई को नहीं है। चुनाव नतीजों के बारे में 23 मई की शाम को ही पता चलेगा और उसके बाद ही राजनीतिक पार्टियों की बैठक उपयोगी होगी। द्रमुक केंद्र में आने वाले किसी भी गठबंधन का हिस्सा होगी या नहीं, इस पर भी स्टालिन ने 23 मई के बाद ही जवाब देने को कहा है। द्रमुक और कांग्रेस ने तमिलनाडु में गछबंधन कर चुनाव लड़ा है।
स्टालिन ने एग्जिट पोल में एनडीए को बढ़त दिखाए जाने पर कहा है कि वो इसको लेकर चिंतित नहीं है चाहे यह सकारात्मक हो या नकारात्मक। सोमवार को स्टालिन ने कहा, तीन दिनों के समय में लोगों का जनादेश आ जाएगा और हम उसका इंतजार कर रहे हैं।
देश में 17वीं लोकसभा के लिए हुए आम चुनाव में सात चरण में वोटिंग हुई है। पहले चरण में 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोटिंग हुई, दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 13 राज्यों की 97 सीटों पर, तीसरे चरण में 23 अप्रैल को 14 राज्यों की 115 सीटों पर, चौथे चरण में 29 अप्रैल को 9 राज्यों की 71 सीटों पर, पांचवें चरण में 6 मई को 7 राज्यों की 51 सीटों पर, छठे चरण में 12 मई को 7 राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। वहीं सातवें और आखिरी फेज में 19 मई को 59 सीटों पर वोटिंग हुई। नतीजे 23 मई को आएंगे।